इंडोनिशिया की यात्रा पर 6-7 सितंबर को जाएंगे PM मोदी, शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 06-07 सितंबर को दो दिवसीय इंडोनेशिया की यात्रा पर जाएंगे। आसियान के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर मोदी जकार्ता जा रहे हैं और वह 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। 

वर्ष 2022 में भारत-आसियान संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझीदारी में बदलने के बाद यह पहला आसियान-भारत शिखर सम्मेलन होगा। शिखर सम्मेलन भारत-आसियान संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेगा और सहयोग की भविष्य की दिशा तय करेगा। पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन आसियान देशों के नेताओं और भारत सहित इसके आठ संवाद भागीदारों को क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा। 

यह भी पढ़ें- संसद के विशेष सत्र के दौरान मराठा और ओबीसी आरक्षण संबंधी विधेयक पारित किया जाए : उद्धव ठाकरे 

संबंधित समाचार