बिजनौर: डंपर की टक्कर से मां की मौत, बेटा गंभीर घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बेटे के साथ मायके हल्दौर जा रही थी ठाकुरद्वारा की महिला, जिकरीवाला गांव के पास हुआ हादसा, पुलिस ने डंपर कब्जे में लिया

बिजनौर, अमृत विचार। अफजलगढ थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर गांव जिकरीवाला के पास खनन लदे डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया। जिससे मां की मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

बताया गया कि ठाकुरद्वारा में कैलेंडर वाली गली निवासी आसिफ मां शबनम जहां के साथ कासमपुरगढ़ी में रिश्तेदारी में आया था। शनिवार को मां-बेटे बाइक से यहां से हल्दौर अपनी नानी के घर जा रहा था। जब वे दोनों जिकरीवाला गांव के पास पहुंचे। 

तभी खनन लदे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शबनम की मौत हो गई, जबकि आसिफ गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल आसिफ को अस्पताल भिजवा दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा कर डंपर कब्जे में लिया। हालांकि डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी थी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: जीआरपी ने शराब तस्करी में युवक को भेजा जेल, 20 बोतलें बरामद

संबंधित समाचार