पीलीभीत: अनियंत्रित होकर पलटी तहसीलदार की कार, गार्ड घायल..जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पीलीभीत, अमृत विचार। तहसीलदार कलीनगर नगर हेमराज बोनाल की सरकारी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि वह पीछे दूसरी निजी कार में सवार थे। सरकारी कार में बैठे दो गार्ड घायल हो गए उन्हे अस्पताल भर्ती कराया गया है।

हादसा शनिवार देर शाम को हुआ। दिन में समाधान दिवस हुआ था। ऐसे में तहसीलदार कलीनगर देर शाम तक वहीं पर अन्य कामकाज भी निपटा रहे थे। शाम को वह माधोटांडा आने के लिए निकले।

वह निजी कार में थे और गार्ड सरकारी कार में आगे चल रहे थे। बताते हैं कि पीलीभीत माधोटांडा रोड पर हरदोई और खारज़ा नहर के बीच पहुंचते ही सरकारी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घायल गार्ड को सीएचसी भेजा गया।

फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार ने बताया कि घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। तहसीलदार  हेमराज बोनाल ने बताया कि वह प्राइवेट गाड़ी से आ रहे थे। दूसरी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजन बोले- वह तो पुलिस हिरासत में था.. जानिए मामला

संबंधित समाचार