लखनऊ: बदन सिंह बद्दो ने कराई थी गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या, पुलिस की चार्जशीट में हुए कई खुलासे 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ कोर्ट में कुख्यात गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या को लेकर वजीरगंज पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। संजीव जीवा हत्याकांड की चार्जशीट में पुलिस ने 5 लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो का नाम दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा और कुख्यात गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो के बीच वर्चस्व को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसको लेकर बदन सिंह बद्दो ने संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को मारने के लिए शूटर विजय यादव को 50 लाख रुपये की सुपारी दी थी। चार्जशीट में ये भी दर्ज किया गया है कि नेपाल में असलम ने शूटर विजय यादव की बदन सिंह बद्दो से मुलाकात करवाई थी। 

WhatsApp Image 2023-09-03 at 00.40.49

बता दें कि काफी समय से कुख्यात गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो और संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्चस्व को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। वहीं दोनों गैंगस्टर के बीच पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में वसूली को लेकर भी विवाद रहा है। जिसको लेकर बदन सिंह बद्दो ने असलम की मदद से शूटर विजय यादव को 50 लाख रुपये देकर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या करवा दी।

WhatsApp Image 2023-09-03 at 00.40.50

वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में मददगार नेपाल के असलम और लखनऊ के एक व्यक्ति को हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया है। पुलिस के मुताबिक संजीव जीवा माहेश्वरी को हत्या की आशंका थी। जिसके डर से उसने मुजफ्फरनगर कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराने को लेकर अर्जी दी थी।

ये भी पढ़ें:- IAS Transfer: योगी सरकार ने किए 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले, नवनीत सिंह बने प्रयागराज के डीएम

संबंधित समाचार