एक बार फिर फुकरे मिलकर करेंगे बड़ा जुगाड़! फिल्म Fukrey 3 का पोस्टर रिलीज
मुंबई। वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा स्टार फुकरे 3 का पोस्टर रिलीज हो गया है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'फुकरे-3' का पोस्टर रिलीज हो गया है।
https://www.instagram.com/p/Cwwe_FcLFdf/?img_index=5
फिल्म फुकरे 3 में चूचा का किरदार निभाने वाले वरुण शर्मा ने फुकरे 3 की पूरी कास्ट का लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वरुण शर्मा जहां पोस्टर में मोर बने हुए नजर आ रहे हैं, वहीं हनी उर्फ पुलकित सम्राट लटके हुए दिखाई दे रहे हैं।
Fukron se miliye now, not later, picture ke pehele aata hai trailer. #Fukrey3 trailer out tomorrow.❤️💫@PulkitSamrat @OyeManjot @TripathiiPankaj @RichaChadha @MrigLamba @excelmovies @ritesh_sid @FarOutAkhtar @vipulhappy #AmalenduChaudhary @j10Kassim @vishalrr @chouhanmanoj82… pic.twitter.com/WMb2oMMaQ0
— Varun Sharma (@varunsharma90) September 4, 2023
इसके अलावा पंडित जी का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी आंखों पर गॉगल्स चढ़ाए सड़क के बीचों-बीच बैठे हुए हैं।फुकरे 3 के पोस्टर में लाली उर्फ मनजोत सिंह पहले दो पार्ट्स की तरह ही हैरान परेशान दिख रहे हैं, वहीं 'भोली पंजाबन' ऋचा चड्ढा गुंडागर्दी से राजनीति में पहुंच चुकी हैं।
फिल्म फुकरे 3 की पूरी कास्ट के पोस्टर को शेयर करते हुए वरुण शर्मा ने कैप्शन में लिखा, फुकरे की गैंग के साथ इस अंतिम जुगाड़ के लिए तैयार हो जाइये। 'फुकरे-3' का ट्रेलर 05 सितंबर को रिलीज होगा।
ये भी पढ़ें:- 6 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद पृथ्वी पर लौटा SpaceX Crew-6, नासा ने बताया- क्या होगा लाभ