शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में CM नीतीश फिसलकर गिरे, सुरक्षाकर्मियों ने उठाया, VIDEO वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पैर फिसलने की वजह से वह गिर जाते हैं। दरअसल, नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान वह गिर पड़े। अचानक नीतीश के गिरने से मौके पर हड़कंप मच गया और सुरक्षाकर्मियों ने उठाया। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हाउस का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद थे और दोनों नेता पर्दा हटाने के लिए डोरी खींच ही रहे थे कि नीतीश कुमार का पैर फिसल गया और वह गिर गए।

ये भी पढ़ें- शिक्षक दिवस पर बोले राहुल गांधी, 'अपने विरोधियों को भी अपना गुरु मानता हूं' 

संबंधित समाचार