शर्त लगा लो! लड़खड़ा जाएगी जुबान...चकरा जाएगा दिमाग, पढ़कर तो दिखाओ इस गांव का नाम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

क्या आपने सोचा है कि किसी गांव का नाम इतना लंबा हो सकता है जिसे कोई इंसान पढ़ते-पढ़ते थक जाए लेकिन गांव का नाम खत्म हीं न हो। जी हां ये सच है एक गांव का नाम इतना लंबा है कि जो एक बार आप लेना शुरू करते हैं तो ये खत्म होने का नाम ही नहीं लेता। बता दें जो लोग लैंग्वेज में एक्सपर्ट होते हैं, वे यूं तो जल्दी-जल्दी बड़े से बड़ा शब्द भी पढ़ लेते हैं लेकिन कई बार ऐसे कुछ शब्द मिल जाते हैं, जिन्हें पढ़ना आसान नहीं होता। कुछ ऐसा ही है एक ब्रिटिश गांव का नाम। ये गांव जितना छोटा है, उतना ही लंबा-चौड़ा इसका नाम है। जिसे 99 फीसदी लोग एक बार में तो बिल्कुल नहीं पढ़ पाएंगे। 

बता दें ये छोटा सा गांव वेल्स में मिनाइ स्ट्रेट के पास मौजूद है। इसका नाम इतना लंबा है कि साइनबोर्ड भी खासा लंबा-चौड़ा लगाया गया है। गांव के पूरे नाम में कुल 58 कैरेक्टर्स हैं। इस गांव को यूरोप में सबसे लंबे नाम वाली जगह माना जाता है, जबकि दुनिया में ये किसी जगह का दूसरा सबसे लंबा नाम है।

इस गांव का पूरा नाम Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch है, जिसे शॉर्ट में Llanfairpwll कहा जाता है। इस जगह का असल नाम Pwllgwyngyll है, जिसे कम से कम पढ़ा या बोला तो जा सकता है लेकिन जो ऑफिशियल नाम है, उसे बोलकर तो किसी को अपना पता भी नहीं बताया जा सकता है।

ये भी पढे़ं- VIRAL VIDEO: नीचे के बजाय ऊपर बहता है ये झरना, वीडियो देखकर रह जाएंगे हक्का-बक्का

 

संबंधित समाचार