बागेश्वर उपचुनाव: इस बार 55.42 प्रतिशत हुआ मतदान, पिछली बार की अपेक्षा आठ फीसदी कम

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बागेश्वर, अमृत विचार।  बागेश्वर में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। इस बार गत चुनाव की अपेक्षा लगभग आठ फीसदी मत कम पड़े हैं। इसके साथ ही पांच प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। उपचुनाव में 55.42 फीसदी मतदान हुआ है जो कि गत चुनाव की अपेक्षा लगभग आठ फीसदी कम है। इधर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद मतदान पार्टियों का वापस लौटना भी प्रारंभ हो गया है। ईवीएम मशीनों को महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम में सील किया जा रहा है।

बागेश्वर विधानसभा में हुए उपचुनाव में मंगलवार को 188 मतदान केंद्रों में मतदान संपन्न हुआ। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में कुल एक लाख 82 हजार दो सौ 64 मतदाता थे। जिसमें से 65542 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया। कुल मतदान 55.42 फीसदी रहा। इधर मतदान संपन्न कराने के बाद मतदान केंद्रों से पार्टियां कड़ी सुरक्षा के साथ राजकीय महाविदयालय बागेश्वर में बने सभागार में पहुंची जहां आवश्यक औपचारिकताओं के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया। शांतिपूर्ण मतदान होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

संबंधित समाचार