VIRAL VIDEO: भालू ने दी ऐसी घुड़की कि पैरों में गिरा बाघ, देखें दिलचस्प वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सोशल मीडिया पर आए दिन जंगली जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनमें जानवरों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है। इन दिनों भालू और बाघ के बीच हुई एक अजीब मुठभेड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में भालू बाघ को ऐसी घुड़की देता है कि बाघ उसके पैरों में भीगी बिल्ली बन कर बैठ जाता है और उसके सामने सरेंडर कर देता है। ये नजारा देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है क्योंकि बाघ ने जो किया वो उसके स्वभाव के एकदम उलट है। अब इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

बता दें वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ [पहले ट्विटर] पर आईएफएस अधिकारी संदीप त्रिपाठी ने पोस्ट किया है। जिसमें एक भालू को बाघ की ओर चलते हुए दिखाया गया है। दिलचस्प बात ये है कि भालू के रास्ते से हटने या उस पर हमला करने के बजाय, बाघ जमीन पर झुक जाता है और हिलने से इनकार कर देता है, जबकि भालू आक्रामकता दिखाने के लिए अपने पिछले पैरों पर खड़ा हो जाता है। वहीं भालू दो बार अपने पैरों पर खड़े होकर बाघ पर हावी होने की कोशिश करता है। आईएफएस ऑफिसर संदीप त्रिपाठी अपने ट्वीट में लिखते हैं कि, ‘इस नजदीकी मुठभेड़ में बाघ कंफ्यूज्ड लगता है।’

वहीं इस वीडियो पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं। एक ‘एक्स’ यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बेहद दिलचस्प वीडियो, शायद हमें सिखाता है कि जंगल में कैसे व्यवहार करना चाहिए। बाघ ने या तो भालू की नजरों से बचने की कोशिश की या उसने यह बताने की कोशिश की कि उसने सरेंडर कर दिया है। मेरा मानना है कि बाघ ने खुद को भालू के सामने सौंपकर सहज प्रतिक्रिया व्यक्त की है।’

ये भी पढे़ं- शर्त लगा लो! लड़खड़ा जाएगी जुबान...चकरा जाएगा दिमाग, पढ़कर तो दिखाओ इस गांव का नाम

 

संबंधित समाचार