बरेली: सफाई कर्मचारी नेताओं ने ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध, डीपीआरओ को दिया ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारियों की ऑनलाइन हाजिरी को लेकर सफाई कर्मचारी संघ के नेताओं ने विरोध जताते हुए विकास भवन में डीपीआरओ को ज्ञापन दिया। संघ के जिलाध्यक्ष रामलाल कश्यप ने कहा कि लगभग 80 प्रतिशित ग्रामीण सफाई कर्मचारी एंड्रॉयड फोन चलाना भी नहीं जानते।

ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के अवकाश पर चले जाने और उनके न होने की स्थिति में ऑनलाइन हाजिरी नहीं लग सकती है, जिससे सफाई कर्मचारी उपस्थित होने पर भी अनुपस्थित रहेगा। पंचायत भवन खुलने का समय सुबह 10 बजे का है, जबकि सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी का समय सुबह 7 से दोपहर 2 बजे का है।

साथ ही वर्तमान में सफाई कर्मियों से सफाई कार्य के अलावा बीएलओ, जनगणना आदि से जुड़े कई कार्य कराए जा रहे हैं। जिला महामंत्री राजेश कुमार वाल्मीकि ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को ऑनलाइन हाजिरी से मुक्त नहीं किया गया तो जल्द ही प्रदेश स्तर पर लखनऊ में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

रविंद्र कश्यप, कमलेश सागर, रनवीर सिंह पटेल, राजेंद्र सिंह कोली, ओमप्रकाश गंगवार, मिश्रयार खां, तेजपाल पटेल, सत्येंद्र कुमार, आदर्श वाल्मीकि, आनंद प्रकाश धानुक, संतराम दिवाकर, सुनील वाल्मीकि, हेतराम राजपूत, चौधरी जोगेंद्र सिंह, हरनारायण राजपूत, शिवसागर अशोक वाल्मीकि, अरविंद शर्मा, नरेश भारती, धर्मवीर मौर्य, श्रीपाल वर्मा, मुकेश गंगवार, राकेश वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: नगर निगम संपत्ति का टैक्स देना हुआ आसान, बारकोड स्कैन कर होगा भुगतान

संबंधित समाचार