काशीपुर: महिला की चार बीघा जमीन से  यूकेलिप्टस के पेड़ काट ले गए चोर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। मानपुर रोड स्थित महिला की चार बीघा जमीन से चोर आठ साल पुराने  यूकेलिप्टस   के पेड़ काट कर ले गए। मामले में पुलिस ने दो चोरों को लकड़ी सहित गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रानी पद्मावत कॉलोनी निवासी शकुंतला यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16-17 अगस्त को उसके मानपुर नई बस्ती स्थित चार बीघा जमीन से कुछ लोग आठ साल पुराने लगे यूकेलिप्टस  के पेड़ काटकर ले गए। जिसकी कीमत करीब बारह लाख रुपये है।

पेड़ काटने का आरोप महिला ने करन सिंह चौहान व महेंद्र सिंह निवासी ग्राम रामनगर वन जसपुर व लेखराज निवासी केसरी गणेशपुर थाना कुंडा और ठेकेदार यासीन पर लगाया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी खंगाले, तो आरोपियों द्वारा पेड़ कटवा कर चोरी करना प्रकाश में आया। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जसपुर क्षेत्र से दो आरोपियों करन सिंह व महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

जिनके पास से पुलिस ने 132.80 कुंतल लकड़ी बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लोग क्षेत्र में घूम कर  यूकेलिप्टस   लगे पेड़ों के मालिक का पता लगाते है। इस बीब मालिक यूकेलिप्टिस लगे स्थान से दूर रहता है, तो वह आसपास के लोगों को स्वयं उसका मालिक बताकर पेड़ कटवा कर अलग-अलग स्थानों पर बेच देते है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379 व 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हे कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई कपिल काम्बोज, कांस्टेबल धीरज सिंह, नरेंद्र बोहरा, गोविंद पंत, सुरेंद्र सिंह, एसपीओ अक्षय राजपूत व सन्नी कश्यप शामिल रहे।

संबंधित समाचार