बरेली: जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में 56.59 प्रतिशत हुआ मतदान
प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 46.56 फीसदी वोटिंग, कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ उपचुनाव, कल आएंगे नतीजे
बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार : जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पद पर बुधवार को उपचुनाव शांतिपूर्ण हुआ। सभी पदों के लिए 46.56 प्रतिशत मतदान हुआ। शुक्रवार को मतगणना होगी। वहीं रामनगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 47 में शाम को एक युवक ने मतदान पत्र चबा लिया, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। युवक मानसिक मंदित बताया गया।
बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के टांडाछंगा वार्ड 16 में जिला पंचायत सदस्य की रिक्त सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा, सपा समेत सात उम्मीदवार मैदान में थे। यहां पर 38 हजार 529 और भुता ब्लॉक के बिलौआ ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए 2955 मतदाताओं को वोटिंग करनी थी। रामनगर में बीडीसी के लिए 1608 मतदाताओं को वोटिंग करनी थी।
बुधवार की सुबह सात बजे जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 66, प्रधान और बीडीसी पद के लिए 4-4 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। पोलिंग बूथों पर अधिकतर समय सन्नाटा ही पसरा रहा। शाम छह बजे के बाद पोलिंग पार्टियां कड़ी सुरक्षा में मतपेटियों को लेकर मतदेय स्थलों से रवाना हो गईं।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 56.59, ग्राम प्रधान पद के लिए 50.28 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 32.68 फीसदी वोटिंग हुई हैं। बहेड़ी में चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, सीओ डाॅ. तेजवीर सिंह, तहसीलदार राम दयाल वर्मा, कोतवाल श्रवण कुमार सिंह समेत भारी संख्या पुलिस बल माैजूद रहा।
ये भी पढ़ें - बरेली, बाजार में हर तरफ कान्हा...कान्हा, जन्माष्टमी की पूर्व संथ्या पर टूटी अपार भीड़, लोगों ने की जमकर खरीदारी
