मनरेगा निधि 'रोकने' के विरोध में प्रदर्शन के लिए TMC ने दिल्ली पुलिस से फिर मांगी मंजूरी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के लिए ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत दी जाने वाली निधि को कथित तौर पर रोकने के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में तीन जगहों पर अक्टूबर की शुरुआत में प्रदर्शन करने की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस को फिर से नया पत्र लिखा है। 

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने नई दिल्ली स्थित संसद मार्ग पुलिस थाने के पुलिस उपायुक्त को छह सितंबर को तीन पत्र लिखे, जिनमें दो और तीन अक्टूबर को जंतर-मंतर, कृषि भवन के बाहर और केंद्रीय कृषि मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर धरना देने की मंजूरी की मांग की गई है। ओ ब्रायन ने पत्रों में दिल्ली पुलिस से तृणमूल कांग्रेस को दो और तीन अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक जंतर मंतर, कृषि भवन और मंत्री के आवास के बाहर धरना देने की अनुमति देने का अनुरोध किया है, जिसमें पश्चिम बंगाल राज्य के श्रमिक भी शामिल होंगे, जिन्हें मनरेगा योजना के तहत मजदूरी से कथित तौर पर वंचित कर दिया गया। 

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी ने अगस्त में दावा किया था कि दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के राम लीला मैदान में अक्टूबर में उनकी विरोध-प्रदर्शन रैली को अनुमति देने से इंकार कर दिया था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने उस दौरान कहा था कि उन्हें 30 अगस्त को अनुरोध प्राप्त हुआ, जिस पर वह विचार करेंगे।  

ये भी पढ़ें- ‘मोदी और उनके सहयोगी’ अपनी असफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए ‘सनातन’ का उपयोग कर रहे : उदयनिधि का बीजेपी पर वार

संबंधित समाचार