Good Work : 36 घंटे में हरदोई पुलिस ने किया लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरपालपुर/हरदोई, अमृत विचार। कस्बे के चिकित्सक की पत्नी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने 36 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचा एवं मोबाइल बरामद किया है।

स्थानीय कस्बे के प्राइवेट बस स्टॉप पर मंगलवार की देर रात प्राइवेट क्लीनिक संचालक डॉक्टर सुरेश कुमार कनौजिया की पत्नी निशा 50 वर्ष को दो नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। घटना मे पुलिस ने घायल महिला के पति डॉ सुरेश कुमार कनौजिया पुत्र स्व. सोनेलाल की तहरीर पर बुधवार को दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गुरुवार की दोपहर घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई गाँव निवासी चंदन सिंह पुत्र रंजीत सिंह व सांडी कस्बा के मोहल्ला मुंशीगंज निवासी विशाल उर्फ अच्छू पाठक पुत्र रजनीश पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक मोबाइल सेट, कागजात से भरी बैग, घटना में प्रयुक्त दो तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है। 

पुलिस टीम की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कई महीनो से लूट करने का प्लान बना रहे थे। चंदन सिंह पड़ोस का ही रहने वाला है।उसका क्लीनिक पर अक्सर आना-जाना बना रहता था। लूट करने के लिए लगातार चिकित्सक के घर की रेकी कर रहा था। खुलासा करने वाली टीम में उप निरीक्षक मुकुट सिंह यादव, धीरेंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल नितेश कुमार शुक्ला, चंदन सिंह, जितेंद्र सिंह ने लमकन पुल से दोनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त कपड़े एवं अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।

विशाल का आपराधिक दुनिया से रहा है पुराना नाता
सांडी कस्बा के मुंशीगंज मोहल्ला निवासी विशाल उर्फ अच्छू पाठक पुत्र रजनीश चंद्र पाठक कई बार घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि वह एक बार जेल भी जा चुका है। सांडी थाने में जानलेवा हमले के दो मुकदमे एवं एक मुकदमा आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें -वाराणसी में कांग्रेस ने BHU प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप, एक ही परिवार को दिया 103 करोड़ का टेंडर

संबंधित समाचार