अमरोहा : मवेशी चुराकर भाग रहे तीन युवकों की परिजनों व ग्रामीणों ने की घेराबंदी, फिर किया पुलिस के हवाले
अमरोहा/डिडौली, अमृत विचार। किसान के घर से तीन मवेशी चुराकर ले जा रहे तीन लोगों को परिजनों व ग्रामीणों ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव अम्हेडा निवासी अफरोक हुसैन बुधवार की रात बाहर गए थे। उनकी पत्नी व बच्चे घर में ही थे। देर रात चोरों ने उनके घर से तीन मवेशी चुरा लिए। इस दौरान उनकी पत्नी की आंख खुली गईं। पशु गायब देख उसने फौरन पति को सूचना दी और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों भी जाग गए। अफरोक ने घर जाकर ग्रामीणों के साथ मवेशियों की तलाश शुरू कर दी।
इस दौरान हाईवे पर एक प्लाट में तीन लोग टेंपो में पशु लादते दिखाई दिए। ग्रामीणों ने तीनों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आरोपियों की जमकर धुनाई करके पुलिस के हवाले कर दिया। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि पकड़े गए जावेद निवासी गांव ककराली, मोहसिन निवासी पायती कलां व ओमकार निवासी गांव सिबोरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने की ब्रेक्जिट के बाद यूरोपीय संघ के साथ विज्ञान साझेदारी की तारीफ
