हल्द्वानी: खाना लेने जा रहे युवक पर महिला समेत आधा दर्जन लोगों ने किया हमला

हल्द्वानी: खाना लेने जा रहे युवक पर महिला समेत आधा दर्जन लोगों ने किया हमला

हल्द्वानी, अमृत विचार। खाना लेने जा रहे युवक पर महिला समेत आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। युवक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 मो. जावेद निवासी पप्पू का बगीचा वार्ड नंबर-31 ने बनभूलपुरा ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि उसका भाई जुनैद बीती 7 सितंबर की दोपहर 1 बजे खाना लेने जा रहा था। इस बीच मोहम्मदी मस्जिद छोटी रोड के पास शादाब ने उसको रोक लिया। फिर बहाने से अपने घर की तरफ ले गया। जैसे ही उसका भाई शादाब के घर के सामने पहुंचा, वहां उमर सैफी, मुन्नी पत्नी उमर, रिजवान पुत्र उमर खड़े थे।

भाई को देखते ही सभी ने गालियां बकना शुरू कर दिया। जब भाई ने विरोध किया तो उमर ने मारपीट शुरू कर दी। बाद में आरोपी अनीस की मदद से भाई को खींचकर घर के अंदर ले गए और पीटने लगे। इस बीच रिजवान ने जान से मारने की नीयत से उसके भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इस बीच शोर सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई।

इस बीच ताऊ का लड़का सुलेमान मौके पर पहुंच गया और किसी तरह छोटे भाई जुनैद को बचाया। बाद में हमलावरों ने पुलिस में शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर पुलिस ने सभी हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

Post Comment

Comment List

Advertisement