हल्द्वानी: रेरा को लेकर एकजुट हुए किसान, कैमरे की नजर से देखिए आंदोलन का नजारा...
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में आज किसानों ने रेरा एक्ट के विरोध में महा प्रदर्शन किया। किसानों, ग्रामीण महिलाओं व विभिन्न संगठनों ने रेरा एक्ट के विरोध में सभा की। सैकड़ों किसान व ग्रामीण महिलाएं शुक्रवार को हल, गैती, कुदाल लेकर बुद्ध पार्क में इकट्ठा हुए और नैनीताल रोड पर जुलूस निकाला।
बाद में विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और 100 घंटों का अल्टीमेटम दिया और कहा कि यदि अब भी हमारी बातों पर गौर नहीं किया गया तो महापंचायत होगी और किसान अपना हक लेकर रहेंगे। कैमरे की नजर से किसानों के आज के आंदोलन की झलक दिखा रहे हैं हमारे (अमृत विचार अखबार) फोटो-जर्नलिस्ट संजय कनेरा...
.jpg)




Note - “Image may be subject to copyright”
