UK: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को पुण्यतिथि पर महाराजा चार्ल्स और प्रधानमंत्री सुनक ने दी श्रद्धांजलि
लंदन। ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी तथा राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण और सेवा की प्रशंसा की। देश में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का पिछले साल आठ सितंबर को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया। स्कॉटिश महल- बाल्मोरल कैसल में चार्ल्स की मां ने अंतिम सांस ली थी।
Today, on the solemn anniversary of the passing of Her Late Majesty Queen Elizabeth II, our thoughts are with His Majesty King Charles III and the whole Royal Family.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) September 8, 2023
With the perspective of a year, the scale of Her Late Majesty's service only seems greater. Her devotion to the… pic.twitter.com/2WSLLihq13
चार्ल्स ने एक बयान में अपनी मां के निधन के बाद उनके और उनकी पत्नी रानी कैमिला के लिए दिखाए गए ‘‘प्यार और समर्थन’’ को लेकर लोगों को धन्यवाद दिया। ब्रिटेन के राजनिवास ‘बकिंघम पैलेस’ ने पूर्व में घोषणा की थी कि शाही जोड़ा इस महत्वपूर्ण अवसर को निजी तौर पर मनाएगा। पुण्यतिथि पर सार्वजनिक कार्यक्रमों के बीच महाराजा के शासन के पहले वर्ष को चिह्नित करने के लिए लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में घंटी भी बजाई जाएगी।
चार्ल्स ने अपने संदेश में कहा, ‘‘महारानी के निधन की पहली पुण्यतिथि और मेरी ताजपोशी के अवसर पर, हम उनके लंबे जीवन, समर्पित सेवा और वह सब कुछ जो हममें से कई लोगों के लिए मायने रखता था, को बड़े स्नेह के साथ याद करते हैं।’’ सुनक ने अपने संदेश में दिवंगत महारानी की 70 साल की सेवा के लिए प्रशंसा की और ‘‘कर्तव्य और समर्पण के ऐसे असाधारण जीवन के लिए राष्ट्र की ओर से आभार’’ व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘एक वर्ष के परिप्रेक्ष्य से, महारानी की सेवा का पैमाना बहुत बड़ा लगता है।
ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल के देशों के प्रति उनका लगाव और भी गहरा लगता है।’’ सुनक ने कहा, ‘‘मैं उन अवसरों की यादों को संजोकर रखता हूं जब मैं महारानी से मिला था, विशेष रूप से वित्त मंत्री के रूप में अपना पहला बजट पेश करने से पहले बकिंघम पैलेस में उनके साथ हुई निजी मुलाकात।’’ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं उनकी बुद्धिमत्ता, उनकी गर्मजोशी और लगाव के साथ उनकी तीक्ष्ण बुद्धि से भी प्रभावित हुआ।
ब्रिटेन भर में लोग- चाहे उन्हें महारानी से मिलने का सौभाग्य मिला हो या नहीं - आज इस बात पर विचार करेंगे कि वह उनके लिए क्या मायने रखती थीं और उन्होंने हम सभी के लिए जो उदाहरण स्थापित किया था। हम उन यादों को संजोकर रखेंगे।’’ विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर ने कहा कि दिवंगत महारानी का ‘‘हमेशा अपने लोगों के साथ एक विशेष बंधन था।’’ बकिंघम पैलेस ने 1968 में सेसिल बीटन द्वारा लिया गया दिवंगत महारानी का एक नया चित्र भी जारी किया है, जब वह 42 वर्ष की थीं।
ये भी पढ़ें:- दक्षिण कोरिया ने की उत्तर कोरिया के परमाणु पनडुब्बी प्रक्षेपण की निंदा, कहा- अपने संसाधनों की कमी को कर रहा बर्बाद
