दक्षिण कोरिया ने की उत्तर कोरिया के परमाणु पनडुब्बी प्रक्षेपण की निंदा, कहा- अपने संसाधनों की कमी को कर रहा बर्बाद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

प्सोल। दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को प्योंगयांग के परमाणु पनडुब्बी प्रक्षेपण की निंदा करते हुए कहा कि देश के परमाणु शस्त्रागार के निर्माण का ‘निरर्थक’ प्रयास केवल इसके आंतरिक मामलों को कमजोर करता है। 

क योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता किम इने के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा, “यह निंदनीय है कि उत्तर कोरिया हथियारों के निरर्थक विकास पर जोर दे रहा है और कठिन आजीविका मामलों पर ध्यान न देते हुए, अपने संसाधनों की कमी को बर्बाद कर रहा है।” 

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया हाल ही में अपने परमाणु शस्त्रागार के लगातार परीक्षण और प्रक्षेपण कर रहा है, जिसमें अगस्त के अंत में हुई एक संयुक्त ड्रिल भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन परमाणु हथियारों के साथ पानी के भीतर हमला करने में सक्षम देश की नयी पनडुब्बी के लॉन्च समारोह में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:- इजराइल के गाजा निर्यात पर प्रतिबंध के फैसले की फलस्तीन मछुआरों ने की निंदा

संबंधित समाचार