रायबरेली : दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने पार किया लाखों का माल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

महराजगंज/रायबरेली, अमृत विचार। कस्बे से सटे पूरे रानी मजरे अतरेहटा में दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने  नकदी सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे थे । बाजार में दो दुकानों में चोरी की घटना से सनसनी फ़ैल गई है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पूरे रानी स्थित पंकज साहू की दुकान के पीछे लगे दरवाजे को तोड़ कर चोरों ने दुकान में लगी एसी, इन्वर्टर, पंखा, बैटरी व  काउंटर में रखे 45 सौ रुपए नकद उठा ले गए। वही सड़क के दूसरे किनारे पंकज साहू की दूकान के ठीक सामने समरबहादुर मौर्य की दुकान का भी ताला तोड़कर चोरों ने ट्रैक्टर की बैट्री व विटारा कार की टंकी का ढक्कन तोड़कर पेट्रोल निकाल ले गए। दोनों घटनाओं में अज्ञात चोरों द्वारा लाखो रुपए का सामान पार कर दिया गया है। सुबह दोनो दुकानदारों को दुकान पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 व कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। चोरों ने दुकान के पीछे लगे दरवाजे को तोड़ कर सामान को पार किया है।  कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। जांच की जा रही है।जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : दोस्तों संग स्विमिंग पूल में नहाने गये छात्र की मौत, पुलिस जांच में जुटी

संबंधित समाचार