मुरादाबाद : जर्जर सड़कों को ठीक कराने और गड्ढों को भरने में दिखानी होगी गंभीरता

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नागरिकों की बढ़ती नाराजगी से जन प्रतिनिधि हुए सतर्क, महापौर करने लगे मुहल्लों का निरीक्षण, नगर विधायक ने स्मार्ट सिटी मिशन की सिटी एडवाइजरी फोरम में दिखाया था कड़ा तेवर

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की प्रमुख सड़कों को ठीक कराने और गड्ढों को भरने में अब विभाग के अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को गंभीरता दिखानी होगी। लंबे समय से जर्जर सड़क और गड्ढों में हिचकोले खाकर जान जोखिम में डालकर चलने वाले नागरिकों का धैर्य जवाब दे रहा है। इसे देखकर जन प्रतिनिधि भी सतर्क हो गए हैं।

नगर विधायक रितेश गुप्ता ने पिछले दिनों स्मार्ट सिटी मिशन की सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम में रामगंगा विहार क्षेत्र में सीवरेज कार्य के चलते लगभग दो साल से सड़क खोदकर कई जगह छोड़े गए गड्ढों और बुध बाजार में अनियोजित विकास से नागरिकों की परेशानी पर नाराजगी जताई थी। जन समस्या को लेकर व्यापारी फोरम भी बैठक कर इसे दूर कराने के लिए आगे आया है। इन सबको देखकर महापौर विनोद अग्रवाल भी अब मुहल्लों में निरीक्षण करने लगे हैं। क्योंकि जन सामान्य विभागों और कार्यदायी संस्थाओं के मनमाने अनियोजित विकास कार्य से ऊब रहा है। वह गड्ढे, धूल और सड़क पर जलभराव के बीच रहकर नाराज है। 

रामगंगा विहार, आशियाना में जलनिगम की ओर से कराए जा रहे सीवरेज पाइप लाइन के कार्य की सुस्त गति ने लोगों को संकट में डाल रखा है। घरों के आगे खोदे गए गड्ढों में लोगों के गिरने का जोखिम है। नगर विधायक ने लोकसभा चुनाव फरवरी में होने की संभावना जताकर हर हाल में अक्टूबर-नवंबर तक अधूरे कार्य पूरा कराने के लिए कहा था। अब देखना होगा कि क्या इस डेडलाइन तक अधूरे कार्य पूरे होते हैं या जन प्रतिनिधियों को भी जनता की नाराजगी झेलनी पड़ती है।

लोकनिर्माण विभाग की कई सड़कें जर्जर
पीलीकोठी से लेकर हरथला तक कांठ-हरिद्वार मार्ग पर गड्ढों में वाहनों की आवाजाही हो रही है। इसमें एंबुलेंस, स्कूल बस, ऑटो और अन्य वाहनों के फंसने से आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी है। हालांकि हरथला मार्ग को चौड़ी करने के लिए नगरीय अवस्थापना निधि की बैठक में एक करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। लोकनिर्माण विभाग प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता एके अग्रवाल का कहना है कि हरथला रोड पर नाली निर्माण के बिना सड़क बनने में दिक्कत है। इसका एस्टीमेट बनाकर दिया गया है। वहीं अधिशासी अभियंता नवेद अहमद का कहना है कि प्रांतीय खंड की जो भी सड़कें टूटी हैं उनके जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव एस्टीमेट के साथ भेजा गया है। जैसे ही बजट मिलेगा इन सड़कों को बनवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गीता ने रुक्मिणी का कराया था प्रसव, 30,000 में खरीदी थी उसकी बेटी

संबंधित समाचार