लखनऊ: Facebook ID पर महिला को किए अश्लील मैसेज, प्राथमिकी दर्ज

लखनऊ: Facebook ID पर महिला को किए अश्लील मैसेज, प्राथमिकी दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार। महानगर कोतवाली में एक महिला ने शोहदे के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपित ने उसके फेसबुक अकाउंट पर अश्लील कमेंट किए। महानगर प्रभारी निरीक्षक प्रशांत मिश्र के मुताबिक, रहीमनगर की रहने वाली महिला ने बताया कि गत 30 जुलाई के फेसबुक अकाउंट पर निखिल यादव की आई से अश्लील कमेंट किया गया।

जिसे उनसे अनदेखा कर दिया। इसके चलते आरोपित के हौसले और भी बुलंद हो गए। आरोपित लगातार आपत्तिजनक मैसेज करने लगा। महिला ने बताया कि विरोध करने पर आरोपित उसके वाट्सएप नंबर पर भी मैसेज भेजने के साथ ही उसके परिवार को बदनाम करने की धमकी देने लगा। मजबूरन पीड़िता ने महानगर कोतवाली में लिखित शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सर्विलांस की मदद से आरोपित की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

 यह भी पढ़ें : अयोध्या : नगर कोतवाली के अपराध निरीक्षक बदले,कई चौकी प्रभारियों में भी फेरबदल

Post Comment

Comment List