चार बार के विश्व चैंपियन तिहरी कूद एथलीट टेलर को मिली हार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ब्राटिस्लावा (स्लोवाकिया)। चार बार के विश्व चैंपियन अमेरिका के तिहरी कूद एथलीट क्रिस्टियन टेलर उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रहे और उन्हें सेमोरिन में विश्व एथलेटिक्स कॉटिनेंटल टूर सिल्वर मीट में स्थानीय एथलीट थॉमस वेसजेल्का से हार का सामना करना पड़ा। 25 साल के वेसजेल्का ने शुक्रवार को अपने तीसरे राउंड में 16.69 मीटर …

ब्राटिस्लावा (स्लोवाकिया)। चार बार के विश्व चैंपियन अमेरिका के तिहरी कूद एथलीट क्रिस्टियन टेलर उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रहे और उन्हें सेमोरिन में विश्व एथलेटिक्स कॉटिनेंटल टूर सिल्वर मीट में स्थानीय एथलीट थॉमस वेसजेल्का से हार का सामना करना पड़ा।

25 साल के वेसजेल्का ने शुक्रवार को अपने तीसरे राउंड में 16.69 मीटर की दूरी तय की। उन्होंने छठे राउंड में 16.66 मीटर कर दूरी के साथ टेलर को पीछे छोड़ दिया। टेलर 16.53 मीटर ही कूद सके।

वेसजेल्का 2018 यूरोपियन चैंपियनशिप के फाइनल में आठवें स्थान पर रहे थे। वहीं, उन्होंने चीन के वुहान में 2019 में 17.08 मीटर की दूरी तय की थी, जोकि उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन था।

संबंधित समाचार