बरेली: अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय लोक अदालत का किया बहिष्कार, हापुड़ घटना में कार्रवाई की मांग
बरेली, अमृत विचार। जनपद न्यायालय परिसर में आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का वकीलों ने बहिष्कार किया है। इस दौरान लोक अदालत में शामिल होने जा रहे कुछ वकीलों को बरेली बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रोका। जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत का पूरी तरह से बहिष्कार किया जा सके। दरअसल, बीते दिनों हापुड़ में पुलिस की तरफ से वकीलों के खिलाफ दर्ज किए गए केस और उन पर लाठीचार्ज के विरोध में आज वकीलो ने राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार किया है।
साथ ही मांग करते हुए कहा कि हापुड़ घटना के आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और वकीलों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग की है। वहीं आज जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें बड़े पैमाने पर प्रकरणों का निस्तारण किया जाना था। लेकिन हापुड़ घटना के विरोध में वकीलों की तरफ से बहिष्कार के बाद वादों का निस्तारण किया जाना प्रभावित हुआ है।
ये भी पढे़ं- बरेली: कल परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा 105वें उर्स-ए-रज़वी का आगाज, जायरीन की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
