
गरमपानी: रोड टैक्स देते हैं साहब ! सड़क की हालत तो देख लो....
On
गरमपानी, अमृत विचार। तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण लोहाली चमड़ियां मोटर मार्ग पर गांव के बाशिंदे जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। कई बार मोटर मार्ग पर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। वाहन चालकों ने आरोप लगाया है की टैक्स अदायगी के बावजूद खतरनाक सड़क पर वाहन चलाना नियति बन चुका है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया तो जनआंदोलन शुरु किया जाएगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से लोहाली, आटावृता, आटाखास, धारी, उल्गौर, छियोडी, धूरा समेत गांवों के बाशिंदे लोहाली - चमड़ियां मोटर मार्ग से आवाजाही करते हैं। मोटर मार्ग पर बड़ी बड़ी झाड़ियां व गड्डे दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। रात के वक्त जोखिम बढ़ जा रहा है। मोटर मार्ग पर झाड़ियां होने से मोड़ पर विपरित दिशा से आ रहे वाहन तक दिखाई नहीं दे रहे। पैदल आवाजाही करने वाले स्कूली नौनिहालों पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है।
बावजूद अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की कई बार मोटर मार्ग पर गड्डे पाटने तथा झाड़ी कटान की मांग की जा चुकी है। बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही। रोजाना आवाजाही करने वाले वाहन चालकों ने भी गहरी नाराजगी जताई है। साफ कहा की प्रत्येक तीन माह में रोड टैक्स देने के बावजूद बदहाल मोटर मार्ग पर आवाजाही नियति बन चुकी है।
बदहाल सड़क पर दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। यात्री वाहन चालक हरीश गैंडा़, कुंदन सिंह, नैन सिंह, मनोहर सिंह, झूंगर सिंह, ललित बिष्ट, पान सिंह आदि ने मोटर मार्ग को तत्काल दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग दोहराई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो फिर ग्रामीणों को साथ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।
Comment List