गदरपुर: वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

गदरपुर, अमृत विचार। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से  व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृत व्यक्ति की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने शव को पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। 

शनिवार की सुबह करीब छह बजे पुलिस को मोतियापुर बलखेड़ा के पास हाईवे पर एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत व्यक्ति की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। आसपास रह रहे लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जो कई दिनों से हाईवे पर देखा जा रहा था।

उनका अनुमान था कि हाईवे पर आवागमन के दौरान वह किसी के रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया जिसके परिणाम स्वरुप उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना अध्यक्ष राजेश पांडे ने बताया कि मृतक व्यक्ति के शव को पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है और आसपास के थानों एवं चौकियों को मृतक व्यक्ति की फोटो भेजकर शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

संबंधित समाचार