लखनऊ : केजीएमयू में पहली बार आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह, 193 शिक्षक सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित कलाम सेंटर में शनिवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। केजीएमयू टीचर एसोसिएशन की तरफ से आयोजित इस सम्मान समारोह में करीब 193 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। 

दरअसल, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में पहली बार शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। केजीएमयू टीचर एसोसिएशन की तरफ से बीते 2 साल में सेवानिवृत हुए 14 शिक्षकों को शाल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिन अवकाश प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। उनमें डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी, डॉक्टर शैली अवस्थी, डॉ ज्योत्सना अग्रवाल, डॉ विनोद जैन, डॉ नीरा कोहली, डॉक्टर मसूद जमाल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा हाल ही में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को ज्वाइन करने वाले 67 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया है। वहीं 112 प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को भी सम्मान मिला है।

इस अवसर पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद को भी टीचर एसोसिएशन की तरफ से स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया है। कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद द्वारा भी अपने मूल शिक्षण संस्थान में कुलपति के रूप में कार्य करने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। उनके द्वारा शोध कार्य पर जोर देते हुए शिक्षकों को किसी समय मिलने का अवसर देने का आश्वासन दिया गया।  कार्यक्रम में शिक्षकों की टेलीफोन डायरेक्टरी भी रिलीज की गयी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

आपको बता दें कि केजीएमयू की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से ही एमबीबीएस तथा एमडी की पढ़ाई की उसके बाद यहीं पर उन्होंने बतौर लेक्चरर कार्य भी किया।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : एसजीपीजीआई में पीपीपी मॉडल पर उपकरण लगाये जाने की तैयारी, संगोष्ठी कर जानी बारीकियां

संबंधित समाचार