बरेली: पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले को पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

आरोपी कई लोगों को बना चुका है शिकार, हत्या, ठगी समेत कई मामले में चल रहा था फरार

बरेली, अमृत विचार : सुभाषनगर पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने, हत्या, ठगी समेत कई मामलों में फरार चल रहे आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर सुभाषनगर अखिलेश प्रधान ने बताया कि आरोपी शुभम कुमार मूल रूप से अलीगंज के साहूकारा पाठक मोहल्ले का रहने वाला है।

इस वक्त वह बिथरी क्षेत्र स्थित रामनगर कॉलोनी में रहता है। उन्होंने बताया कि शुभम के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी, हत्या, साजिश समेत कई मामलों में रिपोर्ट दर्ज है। बताया कि आरोपी सोशल साइटों पर धोखाधड़ी कर अधिकारियों, कर्मियों, सेना के जवान व अन्य लोगों को चैट के माध्यम से फंसाकर घर बुला अश्लील वीडियो बनाकर मोटी रकम वसूलता है।

आरोपी के खिलाफ 4 दिसंबर 2022 को बीडीए कॉलोनी निवासी अमरेन्द्र चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी व उसकी साथी प्रिया ने अमरेन्द्र को मां के इलाज के लिए घर बुलाया और बाद में जबरदस्ती अश्लील वीडियो बना लिया था। इस प्रकरण के बाद आत्म सम्मान पर ठेस पहुंचने पर डॉ. अमरेन्द्र ने आत्महत्या कर ली थी। मामले के आरोपी को सुभाषनगर पुलिस ने रामनगर कॉलोनी से गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें - बरेली: बहेड़ी में युवक की गला घोटकर हत्या कर सड़क किनारे फेंका

संबंधित समाचार