हरदोई : दीवार ढहने से बुजुर्ग किसान की मौत, मची भगदड़ 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। गलियारे से हो कर घर जा रहे बुज़ुर्ग किसान के ऊपर पड़ोसी की पक्की दीवार भर-भरा कर ढह गई, बुज़ुर्ग उसके मलबे के नीचे दब गया।पता होते ही वहां पहुंचे लोगों ने उसे मलबे से बाहर निकाला, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। बघौली थाने के अंटा मजरा महरी में रविवार की सुबह इस तरह का हादसा होने से वहां भगदड़ मच गई।

बताया गया है कि रविवार की सुबह अंटा मजरा महरी निवासी 77 वर्षीय गजराज पुत्र द्वारिका शौच करने के बाद गांव के गलियारे से होते हुए अपने घर जा रहा था। इसी बीच उसी के पड़ोसी अनूप पुत्र जवाहर की पक्की दीवार भर-भरा कर उसके ऊपर ढह गई। गजराज उसके मलबे में दब गया। इसका पता होते ही वहां भगदड़ मच गई। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी ने मलबे के नीचे दबे गजराज को बाहर निकाला, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे का पता होते ही एसआई पुष्कर वर्मा गांव पहुंचे। उन्होंने हादसे के बारे में छानबीन की। राजस्व टीम के गांव पहुंचने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें -UP Politics : ओपी राजभर का बड़ा दावा - जरूर बनूंगा मंत्री

संबंधित समाचार