प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ की द्विपक्षीय वार्ता
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और कहा कि उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन के समय बहुत ही सार्थक बैठक हुई।
हमने कई विषयों पर चर्चा की और यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं कि भारत-फ्रांस संबंध प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएं।’’ जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद द्विपक्षीय वार्ता हुई। दोनों देशों के बीच बेहद प्रगाढ़ संबंध और रणनीतिक भागीदारी है।
ये भी पढ़ें - ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा- भू-राजनीतिक मुद्दों को नहीं होने देना चाहिए जी- 20 चर्चाओं पर हावी
