बहराइच जेल में निरुद्ध बंदी की इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिला कारागार बहराइच में निरुद्ध एक बंदी की सोमवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

श्रावस्ती जिले के हरदत्तनगर थाना क्षेत्र के महरू गांव निवासी दिल बहादर (35) पुत्र मुस्तफा को तीन सितंबर को जेल भेजा गया था। जेल अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि दिल बहादर पीलिया बीमारी से ग्रस्त था। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस पर परिवार को अवगत कराया गया। परिवार के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे। परिवार की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने कराया। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। 

मालूम हो कि अभी तीन दिन पूर्व भी श्रावस्ती जिला निवासी एक विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान मौत हुई थी। वह भी बीमार चल रहा था। उसे दहेज हत्या के मुकदमे में जेल भेजा गया था।

ये भी पढ़ें -बहराइच : पटरी पार करते समय ट्रेन से कटकर ग्रामीण की मौत

संबंधित समाचार