बेंगलुरु बंद की वजह से अनिल कुंबले को करना पड़ा बस से सफर, तस्वीर की साझा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बेंगलुरु। बेंगलुरु में निजी ट्रांसपोर्टरों के विरोध के कारण ऐप-आधारित कैब न मिलने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले को सोमवार को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से घर वापस जाने के लिए बीएमटीसी बस की सवारी करनी पड़ी। कुंबले ने बेंगलुरु बंद के बीच एक तस्वीर के साथ एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “बीएमटीसी बस से आज हवाईअड्डे से घर वापस आ रहा हूं।”

ये भी पढ़ें - Asia Cup 2023 IND Vs PAK LIVE : रिजर्व डे में केएल राहुल ने जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी, भारत का स्कोर 200 रनों के पार

कर्नाटक प्राइवेट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन राज्य सरकार की शक्ति योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इस योजना के तहत महिलाएं गैर-लक्जरी बसों में मुफ्त बस यात्रा करती हैं, जिसका असर निजी ट्रांसपोर्टरों पर पड़ा है। वे सरकार से योजना के कारण राजस्व घाटे की भरपाई करने की मांग कर रहे हैं।

इस बीच हवाईअड्डा अधिकारियों और विस्तारा एयरलाइन ने यात्रियों को बंद के बीच हवाईअड्डे तक अपनी यात्रा के लिए अधिक समय देने की सलाह जारी की है। विस्तारा ज़ेड ने बताया कि 11 सितंबर को ‘बेंगलुरु बंद’ के कारण निजी परिवहन बाधित हो सकता है। बेंगलुरु से यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे तक अपनी यात्रा के लिए अधिक समय दें।

ये भी पढ़ें - इंडिगो यात्री: मुंबई-गुवाहाटी उड़ान में सहयात्री के कथित यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

संबंधित समाचार