गोंडा : पैथोलॉजी सेंटर में महिला से दुष्कर्म, अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था आरोपित

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

पीडिता ने थाने पर दी तहरीर ,आरोपी फरार 

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। करनैलगंज मार्केट में संचालित एक पैथालॉजी सेंटर में जांच कराने गयी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि पैथोलॉजी संचालक ने नशे की दवा देकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। अब आरोपी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ करनैलगंज कोतवाली में तहरीर दी है। आरोपी पैथोलॉजी संचालक फरार बताया जा रहा है। 

करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला के मुताबिक बीते 31 अगस्त को तबीयत खराब होने पर वह अपने गांव के रहने वाले एक युवक के साथ इलाज के लिए करनैलगंज बाजार गयी थी। युवक का बाजार में ही पैथालॉजी सेंटर है। वह जांच कराने के बहाने महिला को लेकर अपने पैथालॉजी सेंटर गया और वहां उसे नशे की दवा खिला दी। महिला का आरोप है कि दवा खाने के बाद वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। होश में आने पर जब महिला ने इसकी शिकायत की तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने सोमवार को कर्नलगंज कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। मामला थाने में पहुंचने के बाद आरोपी पैथोलॉजी संचालक फरार बताया जा रहा है कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार का कहना है पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : केजीएमयू : ट्रामा सेंटर में रूई, ग्लव्स, बीपी मशीन तक नहीं, अंजू बाला बोलीं- कुलपति से आयोग मांगेगा जवाब

संबंधित समाचार