लखीमपुर-खीरी: पेट्रोल पंप पर डीजल की जगह भरे पानी से गाड़ियां हुईं खराब, मचा हड़कंप 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गुस्साए गाड़ी मालिकों ने किया हंगामा, मचा हड़कंप 

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कस्बे के एक पेट्रोल पंप पर सोमवार को उपभोक्ताओं ने डीजल भरवाया, लेकिन उसमें डीजल की जगह पानी जाने से गाडियां खराब हो गईं। दो गाड़ियां खींचकर पेट्रोल पंप पर लाई गईं। इससे दिन भर हड़कंप मचा रहा। 
 
जंग बहादुर गंज निवासी बबलू अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से शाहजहांपुर जा रहे थे। पुत्र अफजल गाड़ी चला रहा था। पेट्रोल पंप पर उन्होंने कार में 1000 रुपए का डीजल डलवाया। गाड़ी पेट्रोल पंप से बमुश्किल 200 मीटर चलकर बंद हो गई। मिस्त्री को फोनकर पूछा और डीजल का पाइप चेक किया तो उसमें डीजल की जगह पर पानी निकल रहा था। वह गाड़ी खींचकर पंप पर लाया। लखनऊ से शाहजहांपुर जा रहे धीरेंद्र प्रसाद ने अपनी कार में 3350 रुपए का डीजल डलवाया। उनकी गाड़ी भी आधा किलोमीटर चलने के बाद थाने के पास बंद हो गई। वह भी गाड़ी को वापस पंप पर खींच लाए। 

कस्बे की जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी सुरेश कैन में 600 रुपए का डीजल लेकर गए थे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने डीजल को जनरेटर में डाला तो जनरेटर नहीं चला, जिसके बाद उन्होंने चेक किया तो डीजल की जगह पर पानी था। इन लोगों ने पेट्रोल पंप पर जाकर उसके नोजल की जांच की तो नोजल से भी पानी निकला। इस पर तब हंगामा और बढ़ गया। सुबह से डीजल अन्य गाड़ियों में भी डाला गया होगा और वे भी आगे जाकर कहीं न कहीं खराब हुई होगी। 

पंप पर डीजल में पानी मिलाने की सूचना से दिन भर हड़कंप मचा रहा। पूर्ति निरीक्षक और जिलाधिकारी को भी जानकारी दी गई। जंगबहादरगंज के अफजल ने बताया कि उसकी गाड़ी में 6400 रुपए लगे। पेट्रोल पंप पर उसे 3000 रुपए ही दिए गए। दूसरी गाड़ी को 5500 रुपए दिए गए जबकि इन दोनों गाड़ियों में सही कराने में ज्यादा खर्च हुआ। उधर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का कहना है कि लगातार बारिश होने की वजह से किसी प्रकार टैंक में पानी चला गया है। इसका जल्द ही समाधान किया जाएगा, लेकिन यह बात ग्राहकों के गले नहीं उतरी। उन्होंने प्रशासन से जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: जिला बदर अपराधी 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार 

संबंधित समाचार