
रामपुर : अब पार्क में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं, पति के साथ टहल रही महिला से छेड़छाड़
By Bhawna
On
रामपुर, अमृत विचार। पति के साथ पार्क में घूम रही महिला से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो युवकों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवक का कहना है कि रोजाना पत्नी के साथ पार्क में टहलने जाते हैं। दो दिन पहले हम लोग पार्क में गए थे। इस दौरान शराब के नशे में आए दो युवकों ने आकर पत्नी से छेड़खानी कर दी। जिसका वीडियो भी बना लिया गया। विरोध करने पर आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। बाद में इस मामले में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : पुलिस युवक को उठा लाई थाने, सदमे में पिता ने तोड़ा दम...मां बोली- बेटे को बिना कोई जांच किए ले गई पुलिस
Comment List