बाराबंकी : संदिग्ध परिस्थितियों में मिले दो व्यक्तियों के शव, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रामनगर/ बाराबंकी,अमृत विचार। थाना रामनगर व मसौली में अलग अलग दो व्यक्तियों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में देखे गए। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

ग्राम ततेहरा मजरे पिपरी महार निवासी 25 वर्षीय राजू पुत्र राममनोहर का शव महादेव भैरमपुर मार्ग के मधवा जलालपुर मोड़ के पास देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज महादेवा धर्मेंद्र शुक्ला ने मृतक  की शिनाख्त कर आवश्यक लिखापढ़ी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

दूसरा शव मसौली थाना के त्रिलोकपुर रानीबाजार सड़क मार्ग से पुरेजबर गाँव जाने वाले लिंक मार्ग पर देखा गया। घटना की सूचना पर पहुंचे त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज रणजीत यादव ने मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय आरिफ पुत्र महबूब,मथुरा थाना निवासी के रूप में की है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

ये भी पढ़ें -बहराइच: भारी बारिश से फूस का मकान गिरा, बाल-बाल बचे परिवार के लोग

संबंधित समाचार