तेलंगानाः विषाक्त भोजन के सेवन से 90 स्कूली छात्र अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

निजामाबाद (तेलंगाना)। तेलंगाना में निज़ामाबाद जिले के भीमगल में कस्तूरबा स्कूल के लगभग 90 छात्रों को विषाक्त भोजन के सेवन से पीड़ित होने के कारण मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार छात्रों ने सोमवार की देर रात खाना खाने के बाद पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की।

ये भी पढ़ें - केरल: निपाह वायरस की मौजूदगी का पता लगाने, जांच के लिए भेजे गए पांच नमूने 

यह मामला प्रभारी विशेष अधिकारी सोभा के पास आया, जिसके बाद उन्होंने पीड़ित छात्रों को क्षेत्र के सरकारी अस्पताल भेजने की तत्काल व्यवस्था की। सड़क और भवन मंत्री वेमुला प्रसाद ने जिला कलेक्टर राजीवगांधी हनुमंथु को मौके पर जांच करने और घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश देकर स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया दी।

इसके अतिरिक्त उन्होंने निज़ामाबाद सरकारी अस्पताल की अधीक्षक प्रथमा राज के साथ बातचीत की और उनसे पीड़ित छात्रों को बेहतर चिकित्सकीय देखभाल सुनिश्चित कराने का आग्रह किया। 

ये भी पढ़ें - ममता बनर्जी दुबई और स्पेन रवाना, बंगाल में विदेशी निवेशक की करेंगी तलाश 

संबंधित समाचार