
प्रयागराज : राज्य मंत्री की बेटी और ड्राइवर को मिली जान से मारने की धमकी
नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। सूबे की किन्नर बोर्ड सदस्य व किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंदन गिरि (टीना मां) की बेटी और उनके ड्राइवर को फोन पर अपशब्द कहकर जान से मारने की धमकी दी गयी है। टीना मां की बेटी ने मेजा थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के बैरहना की रहने वाली किन्नर बोर्ड की सदस्य (राज्य मंत्री) कौशल्या नंद गिरि उर्फ़ टीना मां की बेटी संगीता ने मेजा कोतवाली में मंगलवार को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन किया और अपशब्द करते हुए जान से मारने की धमकी है है। उनकी मां टीना मां को भी भला बुरा कहा है। फोन करने वाले व्यक्ति ने टीना मां के ड्राइवर संदीप सिंह को भी फोन पर धमकी दी है। धमकी देने वाले ने कहा है कि मेजा क्षेत्र में दिखाई दिए तो जान से जाओगे। संगीता ने बताया कि यह कई दिनों से चल रहा। संगीता ने तंग आकर थाने में तहरीर दी है। वहीं मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर मिली है। जांच के लिए टीम बनाकर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : मुख्तार अंसारी के शस्त्र लाइसेंस मामले में सुनवाई टली, मिली नई तारीख
Comment List