प्रयागराज : मुख्तार अंसारी के शस्त्र लाइसेंस मामले में सुनवाई टली, मिली नई तारीख 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। मुख्तार अंसारी से जुड़े एक मामले में राज्य सरकार की ओर से दाखिल स्थानांतरण याचिका पर अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण सुनवाई टाल दी गई। मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर 2023 को सूचीबद्ध की गई है। ये आदेश न्यायमूर्ति राजवीर सिंह की एकलपीठ ने राज्य सरकार की ओर से दाखिल स्थानांतरण याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। 

गौरतलब है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शस्त्र लाइसेंस बनवाने के करण गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। मालूम हो कि मुख्तार अंसारी ने इसी मुकदमे को वाराणसी ट्रांसफर करने की मांग की थी, क्योंकि वहां की एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट में इसी तरह के मुकदमे का ट्रायल चल रहा है। शस्त्र लाइसेंस को लेकर वाराणसी के चेतगंज थाने में भी मुख्तार अंसारी पर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। राज्य सरकार आर्म्स एक्ट से जुड़े दोनों मुकदमों की सुनवाई एक साथ करवाना चाहती है, इसीलिए स्थानांतरण याचिका दाखिल की गई है। मुख्तार अंसारी पिछले 12 साल 4 महीनों‍‌ से जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: विधानसभा के ऊपर मंडराया हेलीकाप्टर.... लोग हुए हैरान

संबंधित समाचार