बरेली: चार सौ बीघा जमीन पर कब्जा कराने वाले लेखपाल ने नहीं दिया जवाब
बरेली, अमृत विचार। मीरगंज तहसील के गांव मोहम्मदगंज में पट्टे और ग्राम समाज की चार सौ बीघा जमीन पर 50 से ज्यादा किसानों को अवैध कब्जा कराने के मामले की जांच में दोषी पाए गए चकबंदी लेखपाल पर कार्रवाई का मामला फिलहाल टल गया है। दरअसल, लेखपाल से एक महीने पहले जवाब मांगा गया था। जवाब देने के बजाय उसने अब 15 दिन का समय और मांग लिया है।
मोहम्मदगंज में कई साल पहले चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाकर असंक्रमणीय जमीन काे संक्रमणीय में परिर्वित कर उसे गांव के कई किसानों के नाम कर दिया था। गांव के रविंद्र सिंह के सीएम कार्यालय में शिकायत करने के बाद जांच की गई मगर आरोप सही पाए जाने के बाद भी लेखपाल पर कार्रवाई नहीं हुई।
तत्कालीन एडीएम सिटी की अध्यक्षता में एसडीएम मीरगंज, सीओ चकबंदी द्वितीय अनुराग दीक्षित ने दोबारा जांच की तो आरोप फिर सही पाए गए थे। इसकी रिपोर्ट अब चकबंदी आयुक्त और बंदोबस्त अधिकारी पवन सिंह को भेजी गई हैं। इसमें एसीओ सुनील कुमार और चकबंदी लेखपाल रामवीर सिंह को दोषी ठहराया गया है।
एसीओ पर चकबंदी आयुक्त को कार्रवाई करनी और लेखपाल पर बंदोबस्त अधिकारी को। करेंगे। एसीओ के अवैध आदेश को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के कोर्ट में निरस्त किया जा चुका है। बंदोबस्त अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि दाेषी लेखपाल का पक्ष जानने के लिए सीओ चकबंदी प्रथम को जांच सौंपी गई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: कैंप में 80 मरीजों को मिला निशुल्क परामर्श
