
बरेली: कैंप में 80 मरीजों को मिला निशुल्क परामर्श
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल और स्व. कौशील्या कुंदनानी स्वास्थ्य फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को बदायूं शहर विधायक के आवास और कैंप कार्यालय में स्पाइन एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और ऑर्थोपेडिक सर्जिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने किया।
कैंप में आर्थो के स्पेशलिस्ट सर्जन डॉ. वरुण अग्रवाल ने घुटने, कूल्हे एवं स्पाइन से संबंधित मरीजों का परीक्षण कर सर्जरी के लिए स्क्रीनिंग की। उन्होंने बताया कि चिह्नित मरीजों का अक्टूबर में होने वाले मेगा सर्जिकल कैंप में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। कैंप में 80 से अधिक मरीजों का परीक्षण हुआ। इस मौके पर डॉ. विनिल चौधरी, डॉ. कुणाल सिंह, मार्केटिंग मैनेजर राजेंद्र जोशी, सुरेंद्र गंगवार, रचना, दीपक आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: कुल की रस्म अदाएगी के बाद सड़कों पर लगा जाम, पुलिस प्रशासन को संभालना पड़ा भारी
Comment List