बरेली: कुल की रस्म अदाएगी के बाद सड़कों पर लगा जाम, पुलिस प्रशासन को संभालना पड़ा भारी

बरेली: कुल की रस्म अदाएगी के बाद सड़कों पर लगा जाम, पुलिस प्रशासन को संभालना पड़ा भारी

बरेली, अमृत विचार। फाजिले बरेलवी आला हजरत के 105वें उर्स के कुल की रस्म अदा होने के बाद सड़कों पर सैलाब उमड़ पड़ा। कुल की रस्म अदा कर वापस जाने वालों से शहर पूरी तरह जाम हो गया। हर तरफ जाने वाले ही नजर आ रहे थे। पुलिस भी भीड़ को संभालने में नाकाम साबित हुई। तीन बजकर 15 मीनट के बाद सड़कों के हालात देखने लायक थे। चारों तरफ जायरीन ही जायरीन नजर आ रहे थे। शहर के सैलेटाइट, पुराना रोडवेज व सिटी स्टेशन से लेकर जंक्शन आदि जगह पर भारी सख्या में जायरीन नजर आए। शहर में जायरीन की आबाजाई से जाम की स्थिति बन गई।

कुल की रस्म अदा होने के बाद वापस जाने वाले अपने साथ शहर की कोई न कोई चीज याद के तौर पर ले जा रहे थे। जिसमें बच्चों के खिलौने, कपड़े और मिठाई आदि शामिल थी। बाहर से आने वाले जायरीन इल्मी किताबे अपने साथ ले जा रहे थे। इसके साथ ही धार्मिक प्रतीक, टोपी आदि सामान भी लोग अपने साथ ले जा रहे थे। रोडवेज से लेकर सैटेलाइट तक जाने वाले मार्ग समेत सभी जगह जायरीन नजर आ रहे थे। शहर के बड़ा बाजार, शास्त्री मार्केट आदि जगह पर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। शहर के कई प्रमुख चौराहों पर पुलिस व्यवस्था संभालती नजर आई लेकिन इस दौरान उनके पसीने छुट गए।

यह भी पढ़ें- बरेली: खड़े ट्रक से टकराई कार, एक की मौत, चार घायल