पीलीभीत: शादी के आठ माह बाद विवाहिता की मौत, परिजन बोले- अचानक हुई थी बीमार 

पीलीभीत: शादी के आठ माह बाद विवाहिता की मौत, परिजन बोले- अचानक हुई थी बीमार 

DEMO IMAGE

पीलीभीत, अमृत विचार। शादी के आठ माह बाद संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। बताते हैं कि वह पेट दर्द और सांस में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती थी और कई दिन से इलाज चल रहा था। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मायके पक्ष के लोगों ने अभी किसी तरह का आरोप नहीं लगाया।

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव डंडिया रांझे निवासी कुलदीप कुमार ने बताया कि आठ जनवरी 2023 को उसकी शादी शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र के गांव मुकसंडा निवासी आरती देवी (21) के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों हंसी खुशी रह रहे थे। सोमवार को आरती ने सुबह और शाम को खाना बनाया। उस समय उसे कोई दिक्कत नहीं थी। खाना बनाने के बाद शाम को उसे पेट में दर्द होने की बात कही। इस पर उसे बरखेड़ा सीएचसी लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया और रेफर करने लगे। तभी आरती ने सांस लेने में दिक्कत होने की बात कही। 

इस पर ऑक्सीजन लगवाकर पहले जिला अस्पताल ले गए। बाद में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान मंगलवार तड़के सवा पांच बजे आरती की मौत हो गई। विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बरखेड़ा इंस्पेक्टर राजवीर सिंह परमार ने बताया कि परिवार से सूचना दी गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। कोई आरोप नहीं लगाया है, न ही कोई तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: समीक्षा बैठक में नहीं आए यूपी नेडा अधिकारी, डीएम ने किया जवाब तलब...जानिए मामला 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

अयोध्या: प्रांतीय रक्षक दल ने मनाई स्थापना दिवस की हीरक वर्षगांठ, विजयी हुए पुरस्कृत
अयोध्या: नगर विधायक ने सीएम योगी से की मुलाकात, जयपुरिया स्कूल के वार्षिकोत्सव में आने के लिए किया आमंत्रित 
अल्मोड़ा: इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री का आना चुनावी दौरा- प्रदीप टम्टा
ओलंपिक का सपना पूरा करने के लिए अगले साल अच्छा प्रदर्शन करना लक्ष्य : अश्विनी पोनप्पा
लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में ''विकसित भारत @2047 युवाओं की आवाज" का हुआ लाइव प्रसारण
रायबरेली: PRD जवानों ने मनाया स्थापना दिवस, आयोजित की गईं प्रतियोगिताएं, विधायक ने कह दी यह बड़ी बात

Advertisement