भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे श्रृंखला का 11 भाषाओं में प्रसारण करेगा जिओ सिनेमा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप से पहले 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का जिओ सिनेमा अंग्रेजी और हिंदी सहित 11 भाषाओं में प्रसारण करेगा। भारत में होने वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के मीडिया अधिकार हासिल करने वाले वायाकॉम18 ने बुधवार को यह घोषणा की।

 यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार मैचों का प्रसारण अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में किया जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर तथा तीसरा और अंतिम मैच 27 सितंबर को राजकोट में होगा। वनडे विश्वकप पांच अक्टूबर से शुरू होगा।

 वायाकॉम18 ने इस श्रृंखला के लिए अपने विशेषज्ञ पैनल की भी घोषणा की जिसमें सुरेश रैना, केदार जाधव, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, अमित मिश्रा, अनिरुद्ध श्रीकांत, अभिनव मुकुंद, हनुमा विहारी, वेंकटपति राजू, सरनदीप सिंह, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, राहुल शर्मा, वीआरवी सिंह, किरण मोरे, शेल्डन जैक्सन, भार्गव भट्ट, जतिन परांजपे, श्रीवत्स गोस्वामी, वीए जगदीश आदि शामिल हैं।

ये भी पढे़ं:- Make in India: पुतिन ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ, बोले- 'हमें भारत को देखकर सीखना चाहिए'

संबंधित समाचार