मुजफ्फरपुर : बागमती नदी में नाव पलटने से 10 बच्चों की मौत, 20 को बचाया गया, करीब 30 थे सवार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बृहस्पतिवार को करीब 30 बच्चों को ले जा रही एक नाव बागमती नदी में डूब गई। हादसे में अब तक 20 बच्चों को बचाया लिया गया है और अन्य की खोजबीन जारी है। हादसा जिले के बेनीबाद पुलिस चौकी क्षेत्र के भटगामा के मधुरपट्टी घाट के समीप हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिलाधिकारी को निर्देश दिया है और वह मामले को देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें - एक व्यक्ति ने बेटे, बहू और पोते को लगाई आग, वजह जानकर थर्रा जाएगी रूह

उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना के पीड़ित हैं, उनके परिवारों की मदद की जाएगी। नीतीश कुमार कुछ परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए इस समय मुजफ्फरपुर में हैं । हादसा स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीएफआर की टीमें मौके पर बचाव कार्य में जुटी है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली सरकार ने अंतरराज्यीय परिवहन के लिए बीएस-6 इंजन वाले डीजल वाहनों को दी मंजूरी 

संबंधित समाचार