हापुड़ लाठीचार्ज : अयोध्या में आंदोलित वकीलों ने जलाया सरकार का पुतला, रजिस्ट्री भी कराई बंद
अयोध्या, अमृत विचार। हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज को लेकर वकीलों का गुस्सा नहीं थम रहा है। गुरुवार को यहां फैजाबाद बार एसोसिएशन के वकीलों ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला कलेक्ट्रेट परिसर में फूंका। वहीं दूसरी ओर एसोसिएशन ने जमीनों की रजिस्ट्री का काम भी बंद करा दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट कालिका मिश्र का कहना है कि हापुड़ मामले में तीन बचे हुए वकीलों का भी केस दर्ज किया जाए। वकीलों पर अब तक दर्ज सभी एफआईआर वापस हो।
अध्यक्ष ने कहा है कि वहां के डीएम, एसपी, सीओ और एसएचओ तत्काल निलंबित किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे नीचे कोई सुलह नहीं होगी। उन्होंने बताया कि बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। बताया कि जनपद के तहसील मुख्यालयों पर भी वकीलों ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका है। इस दौरान भारी संख्या में वकील मौजूद रहे। रजिस्ट्री बंद होने से यहां आए लोगों को बैरंग लौटना पड़ा।
ये भी पढ़ें -हापुड़ कांड : UP बार कॉउंसिल सदस्य अखिलेश अवस्थी ने इस पद से दिया इस्तीफा
