तुर्की ने पिछले तीन महीनों में 258 आतंकवादियों को मार गिराया

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अंकारा। तुर्किए ने पिछले तीन महीनों में 258 आतंकवादियों को निष्प्रभावी किया है। तुर्किए के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि सेना ने पिछले तीन महीनों में 258 आतंकवादियों को निष्प्रभावी किया एवं इसी अवधि में 44 आतंकी हमलों को नाकाम किया है।

 तुर्किए के अधिकारी यह इंगित करने के लिए ‘निष्प्रभावी’ शब्द का उपयोग करते हैं कि आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया , मारे गए थे या पकड़े गए थे।'' उन्होंने कहा कि पिछले 90 दिनों में 75,442 अवैध अप्रवासियों को भी पकड़ा गया। 

ये भी पढ़ें:- आंग सांग सू ची के छोटे बेटे ने जेल में बंद अपनी मां के स्वास्थ्य और म्यांमार के राजनीतिक संकट को लेकर जताई चिंता

संबंधित समाचार