हल्द्वानी: अल्पसंख्यक सरकारी कर्मचारियों के लिए सीएम व्यक्ति ऋण योजना शुरू
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम की ओर से मुख्यमंत्री कर्मचारी व्यक्तिगत ऋण योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों को शिक्षा, विवाह, वाहन, घर की मरम्मत के लिए ऋण दिए जा रहे हैं।
इसमें राजकीय, सार्वजनिक निगम, निकाय, शिक्षण संस्थाएं, बोर्ड के नियमित कर्मचारी दायरे में आते हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं हो। हालांकि ऋण लेने के लिए नियम व शर्तों का पालन करना होगा। अल्पसंख्यक समुदाय के जो भी कर्मी ऋण लेना चाहते हैं 30 सितंबर तक जिला अल्पसंख्यक अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
