नैनीताल: बाजार की दवाएं लिख रहे बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर

नैनीताल: बाजार की दवाएं लिख रहे बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर

नैनीताल, अमृत विचार। हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर पर बाजार से दवा लिखने का आरोप लगाते हुए शिकायती रजिस्टर में अस्पताल के डॉक्टरों की शिकायत दर्ज की हैं। अधिवक्ता ने पीएमएस से बाजार से दवा लिखने वाले डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता ने बीडी पांडे अस्पताल के शिकायती रजिस्टर पर शिकायत लिखते हुए कहा है कि अस्पताल के आपात कालीन कक्ष में बैठे डाक्टर मरीजों को अस्पताल की दवा नहीं लिखते हुए बाजार की दवा लिख रहे हैं। बताया कि दवाएं इतनी महंगी हैं कि गरीब तबके के मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अधिवक्ता ने पीएमएस से मामले में जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में बीडी पांडे अस्पताल की प्रभारी पीएमएस डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल ने बताया कि आपातकालीन में बैठे डाक्टरों से मरीरों को बाजार की दवा नहीं लिखने के साफ निर्देश दिए हैं। डाक्टरों की ओर से बाजार की दवा लिखने की शिकायत उनके संज्ञान में आई है। मामले में आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टरों से पूछताछ की जा रही है।