लखीमपुर-खीरी: करंट लगने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। ब्लॉक मोहम्मदी के ग्राम बिचपरी निवासी 50 वर्षीय मजदूर की खेत में मोटर स्टार्ट करते समय करंट लगने से मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।     

ग्राम बिचपुरी निवासी राजेंद्र गांव के सरदार मलकीत सिंह के झाले पर पिछले 12 वर्षों से मजदूरी कर रहा था। बुधवार सुबह मलकीत ने उसे खेत में लगी मोटर चलाने के लिए भेजा। मोटर का बटन दबाते ही राजेंद्र को करंट लग गया। राजेंद्र के काफी देर तक न लौटने पर मलकीत खेत पहुंचे तो राजेंद्र मृत पड़े थे। राजेंद्र को हटाते समय मलकीत को भी करंट लगा लेकिन वह बाल-बाल बच गए।

यह भी पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को सशक्त बना रही सरकार: राज्यमंत्री

संबंधित समाचार